हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू में छूट देने की योजना तैयार 

0
526
बनभूलपुरा
File
हल्द्वानी के कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बुधवार से सेक्टर वार प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच तीन घंटे की छूट दी जाएगी।
यह जानकारी डीएम सविन बंसल तथा एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने मंगलवार को कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा इलाके के इमामों, मौलवियों, उलेमाओं तथा अन्य गणमान्य लोगोें के साथ वार्ता के दौरान दी। बैठक में क्षेत्र के हालातों तथा रमजान माह के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं पर बात की। बैठक में डीएम ने बताया कि
22 अप्रैल को सेक्टर 3 व 5 में तथा 23 अप्रैल  को सेक्टर 1, 2 व 4 में कर्फ्यू मे ढील दी जायेगी। यदि 22 व 23 अप्रैल को सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 24 अप्रैल से सभी सेक्टरों में प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच ढील दी जायेगी। ढील के दौरान लाकडाउन के सभी नियम कायदे व कानून सभी को मानने होंगे। सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से हर किसी को करना होगा। उन्होंने क्षेत्र में बैंक एवं राशन की सुविधाएं भी बहाल करने की बात भी कही। बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने प्रशासन से बनभूलपुरा की सभी 37 सस्ते गल्ले की दुकानों से गरीबों के लिए निशुल्क खाद्यान प्राथमिकता पर वितरित कराने और रोजे से सम्बन्धित सभी आवश्यक वस्तुयें भी उपलब्ध कराने की मांग की।