पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कटौती

0
505
उत्तराखंड
नई दिल्‍ली, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दे रहा है। कच्‍चे तेल की कीमत होने की वजह से पेट्रोल की कीमत में पिछले 15 दिनों से पेट्रोल की कीमत में गिरावट जारी है।
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 13 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई कटौती के बाद राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर गिरावट के साथ 72.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे कटौती के साथ 65.75 के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं, देश के अन्‍य महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्‍न्‍ई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 14, 15 और 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इन जगहों पर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.74 रुपये, 77.74 रुपये और 74.88 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया।
इसी तरह डीजल की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन सात पैसे से लेकर 13 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इन तीन महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में डीजल की कीमत क्रमश: 68.08, 68.94 और 69.48 रुपयेद प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड यानी कच्‍चे तेल में गिरावट जारी है, जिसकी वजह से डब्‍लूटीआई क्रूड की कीमत 52.64 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 57.46 डॉलर प्रति बैरल पर है।