साइबर अपराधियों ने पत्रकार को कॉल के जरिये दिया कार जीतने का दिया झांसा

0
873

आपके पास अगर किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आए और वह आपको इनाम जीतने की सूचना दे तो सावधान रहिये। यह कॉल लॉटरी के बहाने या कोई लुभवाना आफॅर देकर एटीएम नम्बर, आधार कार्ड का नम्बर आदि पूछ कर आपकी गाढ़ी कमाई साफ कर सकता है। देश के तमाम शहरो मे इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक फर्जी कॉल ऋषिकेश के एक पत्रकार के पास भी आई, लेकिन उनकी सावधानी से साइबर अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए।
ऐसे ही एक मामले में इनामी कार निकलने की बात करके साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को ठगने की कोशिश की, लेकिन जिस व्यक्ति को कॉल की गई थी वह सजग पत्रकार हैं। उसने कॉल रिकॉर्ड करके साइबर अपराधियों के खिलाफ कारवाई को शिकायत की। जानकारी के अनुसार गणेश विहार कालोनी निवासी प्रमोद कुमार के पास शुक्रवार की सुबह एक कॉल आई और महंगी कार जीतने की बात कहकर जीएसटी के साढे आठ हजार रुपये स्टेट बैंक मे जमा कराने की बात कही गई। इसके लिए बकायदा उनके नम्बर पर वाट्सएप कर विजेता का सर्टिफिकेट भी भेजा गया। लेकिन मामला पूरी तरह से साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ फर्जी था। चौकस पत्रकार ने उक्त कॉल को रिकार्ड कर उसके भेजे गए वाट्सएप नम्बर नम्बर की जांच के लिए पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पत्रकार की शिकायत के बाद नम्बर की जांच की जा रही है। साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है। लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के लालच देने या किसी प्रकार इनाम की बात कहने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।