देहरादून से साईकिल चोर गिरफतार

0
910

लल्लूलाल सिंह ने थाना पटेलनगर मे लिखित तहरीर दी कि उनकी गुलाबी रंग की हीरो रट्रीट रेसर साईकिल को अपनी दुकान के बाहर खड़ी की थी, जब वह बाहर आया तो साईकिल वहा पर नही मिली। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 439/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। चोरी के सफल अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के दिशा निर्देशों दिये व टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान मंडी तिराहा निरंजनपुर से एक संदिग्ध व्यक्ति गुलाबी साईकिल सवार को चैक किया गया, जिसने अपना नाम सुन्दर बताया। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर गुलाबी साईकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो घबराते हुये संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साईकिल का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं वादी मुकदमा को मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा उक्त साईकिल को अपना होना बताया गया।

पकडे गये व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा बताया गया कि, “मैं बेराजगार हूँ तथा शराब पीने का आदी हूँ, जिस कारण मै घरों व दुकानो के बाहर खड़ी साईकिलों को व दुकानो के काउन्टरों पर रखे मोबाईलों को चोरी कर उन्हे कही अन्यत्र उचित दामों पर बेच देता हूँ, जिससे मेरा खर्चा निकल जाता है।” पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर 4 अन्य साईकिलो व 6 विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल बरामद किये गये। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुका है।