लाखों की डकैती के साथ डकैतों ने उतारा एक मौत के घाट

0
761

काशीपुर से सटे ग्राम पसियापुरा स्थित, विकास नगर कॉलोनी में देर रात यानी आज सुबह तड़के हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसते हुए डकैती को दिया अंजाम। डकैतों ने लगभग 13 से 14 लाख रुपए की नगदी पर हाथ किया साफ, यही नहीं हथियारबंद बदमाशों ने मकान स्वामी पृथ्वी सिंह (45 वर्ष) द्वारा जब वारदात का विरोध किया गया तो बदमाशो ने मकान स्वामी को मार कर उतारा मौत के घाट।

इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए डकैतों ने ना केवल जमकर तांडव मचाया बल्कि पृथ्वी सिंह की युवा पुत्री को अपहरण कर ले गए। इस सनसनीखेज वारदात से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है,  वही क्षेत्रीय पुलिस सहित जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस में मचा हड़कंप। SSP उधमसिंहनगर सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किया मौका मुआइना।