हथियारबंद बदमाशों ने राईस मिल मालिक को लूटा

0
833

खटीमा में बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक राइस मिलर को लूट लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिल पाया।

सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर झनकट बानूसी में दिनेश मित्तल की नर सिंह इंडस्ट्रीज के नाम से राइस मिल है। शनिवार सुबह वह राइस मिल पर बैठे थे। इसी दौरान दो लोग किसान बनकर उनके पास पहुंचे। उन्होंने गेहूं का भाव पूछा और चले गए। कुछ देर बाद वही दोनों हाथ में तमंचा व चाकू लेकर मिल के अंदर दाखिल हुए।

एक ने उनके पिता दीप चंद्र मित्तल की कनपटी पर तमंचा और दूसरे ने दिनेश को चाकू की नोक पर ले लिया। इस दौरान दिनेश के हाथ में चाकू भी लग गया। दूसरा बदमाश दीपचंद्र की ओर बढ़ा तो दिनेश ने बाहर निकलकर शोर मचा दिया। यह देख बदमाश वहां रखा बैग लूटकर बाहर खड़े तीसरे साथी की बाइक में बैठकर फरार हो गए। बैग में मिल के दस्तावेज, चेक बुक, लाइसेंस, चाबियां एवं कुछ नगदी रखी थी।

सूचना पर कोतवाल चंचल शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आसपास नाकेबंदी भी कराई गई। पीडि़त व्यापारी की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी है।