20 दिनों में ही बंद हुई दिल्ली-पंतनगर की रोज़ाना उड़ान

    0
    737
    air india flight

    एयर इंडिया ने दिल्ली-पंतनगर के बीच अपनी रेज़ सुबह चलने वाली उड़ान को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि इस रोज़ाना उड़ान को शुरू हुए अभी केवल 20 दिन ही हुए थे। जानकारों के अनुसार इस रूट पर कंपनी को फायदा न होना इसकी वजह है।

    अब कंपनी इस रूट पर अपने पुराने शेड्यूल यानि हफ्ते में चार दिन ही दिल्ली-पंतनगर के बीच उड़ान चलायेगी। ये चार दिन  हैं रविवार, बुधवार, शुक्रवार औऱ शनिवार। इन दिनों उड़ान सुबह 11:20 पर पंतनगर पहुंच कर 11:50 पर वहां से दिल्ली के लिये उड़ान भरेगी।

    इससे पहले बढ़ते ट्रैफिक के चलते एयर इंडिये ने 12 मई से दिल्ली-पंतनगर के बीच रोज़ाना उड़ान शुरू की थी। कंपनी साल 2014 से हफ्ते में चार दिन इन दो शहरों के बीच में उड़ान चला रही थी। रोजाना सुबह की उड़ान एक पायलट प्रॉजेक्ट की तरह शुरू की गई थी। इसका मकसद था दिल्ली और कुमांऊ के बीच हवाई संपर्क को और बेहतर बनाना। बहरहाल शुकर्रवार से 48 सीटर एयरक्राफ्ट से 11 बजे की फ्लाइट शुरू हो गई है।

    पंतनगर और उड़ानों का साथ

    • पंतनगर और दिल्ली के बीच सबसे पहले 80 के दशक में वायुदूत ने हवाई सेवा शुरू की थी। लेकिन ग्राहकों की कमी के कारण ये सेवा बंद करनी पड़ी।
    • उत्तराखंड बनने के बाद, जैगसन एयरलाइन ने 2005 में ये सेवा दोबारा शुरू तो की लेकिन उसका भी हाल खाली जहाज़ों के कारण वायुदूत जैसा ही हो गया।
    • विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन ने 2010 में यहां से सेवाऐं शुरू की और कुछ हद तक एयरलाइन को यहां से मुनाफा भी कमाने को मिला। लेकिन 2011 में कंपनी के आंतरिक हालातों के कारण ये उड़ान भी बंद हो गई।
    • 2014 से एयर इंडिया ही दिल्ली-पंतनगर के बीच अपनी उड़ान नियमित रूप से चला रही है।

    जहां एक तरफ प्रधानमंत्री “उड़ान” कार्यक्रम के ज़रिये देश के दूर दराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को हवाी सेवा का मौका देने की कोशिश कर रहे हैं वहीं बंद हुई एय इंडिया की डेली फ्लाइट इस ओर इसारा कर रही है कि अभी आम आदमी को हवाी सपऱ कराने के लिये मोदी को और बहुत कुछ करना बाकी है।