25 साल बाद दलीप ताहिल और अक्षय कुमार साथ हुए

0
1018
Akshay and dalip tahil will be seen together after 25 years

इन दिनों वेब सीरिज होस्टेज को लेकर चर्चित अभिनेता दलीप ताहिल लंबे अरसे बाद अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ही होम प्रोडक्शन फिल्म मिशन मंगल में दलीप ताहिल एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

खबरों के मुताबिक, हाल ही में हुए फिल्म के शेड्यूल में दलीप ताहिल ने हिस्सा लिया। इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार और आर बाल्की की कंपनियां मिलकर कर रही हैं, जबकि साउथ के निर्देशक जगन शक्ति इसके निर्देशक हैं। उनकी ये बालीवुड में पहली फिल्म है। फिल्म की प्रमुख भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार के साथ पहली बार पांच हीरोइनें परदे पर नजर आएंगी। इनमें विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और साउथ की हीरोइन नित्या मेनन हैं। इनके अलावा शरमन जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। सूत्रों के अनुसार, दलीप ताहिल इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।

सबसे खास बात ये बताई गई है कि अक्षय कुमार के साथ दलीप ताहिल ने पच्चीस सालों के बाद काम किया है। इससे पहले वे फिल्म सुहाग में साथ काम कर चुके थे। सुहाग में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, करिश्मा कपूर और नगमा प्रमुख भूमिकाओं में थे।