बाबा तुंगनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे

0
373
तुंगनाथ

उत्तराखंड स्थित पंच केदारों में शुमार तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से धाम रवाना होने की तिथि बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचांग गणना के अनुसार 6 मई घोषित कर दी गयी है।

इस गणना के अनुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट 6 मई को दोपहर 12 बजे कर्क लग्न में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे। भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में बैसाखी पर्व पर घोषित तिथि के अनुसार 3 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मक्कूमठ से रवाना होगी। प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गांव के मध्य भूतनाथ मन्दिर पहुंचेगी, जहां पर स्थानीय भक्ताें के नये अनाज का भोग अर्पित करने के उपरांत विशाल पुणखी मेले का आयोजन किया जायेगा।

4 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मन्दिर में ही भक्तों को दर्शन देगी। 5 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मन्दिर से रवाना होकर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी। 6 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से रवाना होकर सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए तुंगनाथ धाम पहुंचेगी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान तुंगनाथ के कपाट दोपहर 12 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।

इस मौके पर मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्वाण, प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, शिव लिंग, अनुराग, हर्ष जमलोकी सहित हक-हकूकधारी मौजूद थे।