बेटी ने पिता के लिए मांगे वोट

0
665

नैनीताल, उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नैनीताल लोकसभा सीट इस वक्त चर्चाओं में बनी हुई है। जहाँ पिता के लिए बच्चे जनता से वोट मांग रहे है। जिसके चलते आज काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत ने काशीपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और अपने पिता के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।

बात दे कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है। जैसे जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे है वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती दिखाई दे रही है। जिसका नतीजा है कि काशीपुर के गड्ढा कालोनी में कांग्रेस की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत ने अपने पिता के जनता से वोट मांगे। मीडिया से बात करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है लोग आगे बढ़कर हरीश रावत को संसद बनाने के लिए सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के लिए कोई ऐसा कार्य नही किया है जिससे वह जानता से वोट मांग सके।