डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

0
797

डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही कॉलेज में आचार संहिता भी लागू हो गई है। कॉलेज में 31 अगस्त को मतदान और एक सितंबर को मतगणना होगी। कॉलेज में सात मुख्य पदों के लिए मतदान होगा।

23 से 25 अगस्त तक मिलेंगे नामांकन पत्र
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री 23 व 24 अगस्त को होगी, 25 अगस्त को सुबह आठ से दस बजे तक भी नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। नामांकन 25 अगस्त को 10:30 से 1:30 बजे तक होगा। इसी दिन नामांकप पत्रों की जांच व नामांकन पर आपत्तियां की जा सकेंगी। 26 को नाम वापसी होगी और इसी दिन अंतिम सूची जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. डीके. त्यागी ने बताया कि चुनाव में सात मुख्य पदों पर समस्त छात्र मतदान करेंगे। कुल 12 विभिन्न पदों के लिए चुनाव का आयोजन होगा।

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई 
मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा लिंगदोह समितियों की संस्तुतितों के पालन के कड़े निर्देश दिए गए हैं। छात्रसंघ कार्यकारिणी के गठन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव सहित 12 पद हैं। इन पदों पर ही चुनाव कराया जाएगा। डॉ. त्यागी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में कॉलेज के साथ-साथ जिला प्रशासन भी प्रत्याशियों और छात्र संगठनों पर नजर रखेगा।

डॉ. त्यागी ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किए जाने वाले खर्चों पर खास नजर रखी जाएगी। वहीं, कॉलेज के भवन पर पोस्टरबाजी करना छात्र नेताओं को महंगा पड़ेगा। प्रत्याशी द्वारा किसी भी भवन, दीवार, पेड़, बाड़ या खंभों पर पोस्टर व बैनर लगाना उत्तरांचल लोक संपत्ति विरुपण अधिनियम 2003 का उल्लंघन माना जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले उम्मीदवार पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कब क्या होगा
नामांकन पत्र विक्रय- 23 व 24 अगस्त (10:30 से एक बजे) व 25 अगस्त को (सुबह आठ से दस बजे)।
नामांकन- 25 अगस्त (10:30 से 1:30 बजे तक)।
प्राप्त नामांकनों की सूची का प्रकाशन- 25 अगस्त (चार बजे)।
नामांकनों पर आपत्तियों की प्राप्ति- 25 अगस्त (4:30 से 5:30 बजे)।
जांच के बाद स्वीकृत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 26 अगस्त (दो बजे)।
नाम वापसी- 26 अगस्त (दो से तीन बजे)।
अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 26 अगस्त (3:30 बजे)।
प्रत्याशियों के नामों में त्रुटि सुधार- 26 अगस्त (चार से पांच बजे)।
मतदान- 31 अगस्त ।
मतगणना- एक सितंबर ।
चुनाव परिणाम की घोषणा- एक सितंबर।