डीएवी में छात्रसंघ चुनाव की तिथि मेें बदलाव, 31 को मतदान

0
703

डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तिथियों में बदलाव किया गया है। चुनाव कमेटी ने पीजी पाठ्यक्रमों के परिणाम देरी से जारी होने के चलते छात्रों की मांग पर यह निर्णय लिया। कॉलेज में 31 अगस्त को मतदान व 1 सितंबर को मतगणना होगी। छात्र संघ चुनाव को लेकर तकरीबन सभी कॉलेजों ने अपनी तिथियों की घोषणा कर दी है, लेकिन डीएवी पीजी कॉलेज ने अपने पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है।

दरअसल, हेमवती नंबदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम ही जारी नहीं किए गए हैं। इसके अलावा अभी यूजी स्तर के भी कई पाठ्यक्रमों के परिणाम आने बाकी है। ऐसे में छात्र संगठनों का चुनाव परिणाम से पहले कराए जाने का विरोध किया जा रहा था। संगठनों का कहना था कि चुनाव में मतदान करने के लिए नए छात्रों की भूमिका बेहद अहम है। लेकिन परिणाम घोषित नहीं होने से सैंकड़ों छात्रों के प्रवेश भी लटके हुए हैं जिस कारण वे मतदान से महरूम हो जाएंगे। इसी को देखते हुए छात्र लगातार चुनाव की तिथियों को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

मुख्य चुनाव अधिकारी डा. डीके त्यागी ने बताया कि, ‘काफी संख्या में छात्रों के प्रवेश सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर में नहीं हो पाए हैं। जिस कारण तिथियों में संगठनों की मांग पर बदलाव किया गया है। लिंगदोह की सिफारिशों के तहत छह से आठ हफ्तों के बीच चुनाव संपन्न कराने होते हैं। नियमानुसार तिथियों के बदलाव पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। छात्र संगठन में निर्धारित की गई तिथि को लेकर संतुष्ट हैं।’

16 को जारी होगी अधिसूचना
बैठक में 25 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को मतदान कराए जाने पर सहमति बनी है। 1 सितंबर को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। चुनाव के लिए नांमांकन पत्रों की बिक्री अब 23 अगस्त और नामांकन 25 अगस्त को होगा। चुनाव की अधिसूचना 16 अगस्त को जारी की जाएगी। बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डा. देवेंद्र भसीन, मुख्य नियंता डा. सत्यव्रत त्यागी, डा. शशि किरण सोलंकी, डा. मनोज जादौन, डा. राखी उपाध्याय, डा. वीके गुप्ता, डा. वीके पंकज, डा. कौशल कुमार सहित विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र मौजूद रहे।

केंद्रीय विवि ने भी बदली तिथियां
डीएवी पीजी कॉलेज के अलावा एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भी अपने चुनाव की तिथियों में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने 28 अगसत को आयोजित होने वाले छात्र महासंघ चुनाव को 5 सितंबर को आयोजित कराने का फैसला किया है। इसके अलावा गढ़वाल विवि द्वारा एक सितंबर को छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया जाएगा।