डीएवी के प्रिसिंपल डा.भसीन ने चार के खिलाफ किया गबन का मुकदमा

0
726

रविवार को कोतवाली डालनवाला पर वादी डॉ0 देवेंद्र भसीन, प्राचार्य D.A.V. (PG) कॉलेज द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा

  • तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार
  • डॉक्टर रंजना रावत
  • छात्रवृत्ति प्रभारी पीयूष भटनागर
  • आर0के0 सिंह

अन्य के विरुद्ध अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति की धनराशि, जो कि समाज कल्याण विभाग देहरादून द्वारा प्रदत की गई थी, को लेकर धोखाधड़ी व कूटरचना से 02 करोड़ 36 लाख ₹ गबन करने के संबंध आरोप लगाये गए थे, जिसमे बाद जांच थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 183/17 धारा 420/ 409/467/468 /471 भादवि बनाम डॉ0 दिनेश कुमार व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच प्रचलित है।