चम्पावत में सरेबाजार युवती ने भोपाल की महिला का जेवरात व नकदी से भरा बैग उड़ाया

0
741
यहां एक युवती ने भोपाल से यहां एक विवाह समारोह में शिरकत करने आई महिला का जेवरात व नकदी से भरा बैग उड़ा लिया। वह भी सरेबाजार। जिला मुख्यालय के चहल पहल वाले बाजार में दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। युवती की पहचान के लिए अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी में बैग उड़ाने वाली युवती तो दिख रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस उसकी पहचान नहीं कर सकी है।
घटना चम्पावत बाजार में बालेश्वर गेट के समीप की है। पीड़ित महिला ऊषा बोहरा के मुताबिक वह पिछले माह कलक्ट्रेट के समीप रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आई हुई थीं। विवाह समारोह 23 फरवरी को संपन्न हुआ था। वह मंगलवार सुबह अपने घर भोपाल लौटने के लिए बाजार आई थीं। करीब 11 बजे उनका भतीजा उनके बैग को बालेश्वर गेट के ठीक सामने स्थित एक मिष्ठान भंडार में रखकर चला गया। जब वह बाजार पहुंची और वह जहां बैग रखा था, उस मिष्ठान भंडार में बैग उनको नहीं मिला। इस पर उन्होंने मामले से परिचितों को अवगत कराया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बालेश्वर गेट के समीप की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बालेश्वर
गेट पर ही स्थित पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवती लाल रंग का बैग लेकर जाती दिखाई दी। संभावना के आधार पर पुलिस टीम छानबीन के लिए लोहाघाट पहुंची। वहां सीसीटीवी खंगालने पर संदिग्ध लाल बैग के साथ दिखाई तो दी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है पीड़ित महिला सोमवार को बाजार में खरीददारी करने आई थी। इस आधार पर पुलिस सोमवार के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। घटना के बाद से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में ही जुटी है। फिलहाल उसके हाथ बैग उड़ाने वाली युवती की पहचान के नाम पर धुंधली सी तस्वीर ही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी