तालाब में मिली लाश से हडकम्प

0
2006

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित एक तालाब से युवक का शव बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या के बाद शव तालाब में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, सुबह पुलिस को ट्रांजिट कैंप शिव नगर में झील के सामने स्थित तालाब में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। इस पर एसएचओ एमपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

इस बीच ट्रांजिट कैंप के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक की शिनाख्त चंद्रपाल, निवासी कुटिया, थाना केमरी, रामपुर के रूप में की। यह युवक ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल औद्योगिक आस्थान में काम करता था। उसकी बहन व अन्य रिश्तेदार भी वहां रहते है।

सोमवार सुबह वह सबसे मिलने के बाद फैक्ट्री गया था। इसके बाद आज उसका शव बरामद हुआ, सूचना पर परिजन भी वहां पहुच गए थे। मृतक का शरीर नीला पड़ गया था, माना जा रहा है गला दबा कर उसकी हत्या की गईं है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।