संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

0
710

काशीपुर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस हालांकि अपनी शुरुआती जांच में इसे संदिग्ध मौत मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्यवाही बात कर रही है। वही परिजन इसको हत्या मान रहे है।

बता दे कि काशीपुर के किला मोहल्ला निवासी शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। पिछेल काफी समय से पति और पत्नी में अनबन बनी रहती थी। वही आज सुबह शहनवाज की शव श्मशान घाट पर गंगे बाबा के पास खाली पड़े प्लॉट में देखी गई। घटना की सूचना लोगो ने तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। मृतक शाहनवाज के गले पर चोट के निशान हैं तथा उसके शरीर पर भी कई जगह निशान पाए गए तथा शरीर की खाल छुट रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि शाहनवाज की मौत काफी घंटे पहले हुई है।

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं और घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की भी मदद जांच के लिए ली जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी शुरुआती तौर पर जांच शुरू कर दी है और लेकिन फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कह रही है। वही मृतक के रिश्तेदार शहनवाज की हत्या की आशंका जता रहे है।