उत्तराखंड: तीन मासूमों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
492
शव

चमोली जिले के घाट घुनी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों के मौत का मामला सामने आया है। इससे पूरे घाट क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घुनी गांव में मातम छाया हुआ है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार घाट घुनी गांव के 38 वर्षीय दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम का पूरा परिवार गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। राजस्व निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसांई ने बताया कि दिनेश लाल की पत्नी बीरा देवी (35), पुत्री नेहा (13), दो पुत्र अक्षय (07) और अरुण (08) का शव घर के एक कमरे में मिले हैं जबकि दिनेश लाल का शव दूसरे कमरे में छत पर लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला विषपान कर आत्महत्या का लग रहा है। इन सभी की मौत का पता पोस्टमार्टम और छानबीन के बाद ही पता चल सकता है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी चमोली अभिनव शाह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। पूरी घटना की छानबीन की जा रही है।