आयशा टाकिया के पति को जान से मारने की धमकी

0
782

सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। फरहान आजमी की ओर से मामला पुलिस में दर्ज करा दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला शख्स फरहान को इसलिए जान से मारने की बातें करता है, क्योंकि उन्होंने गैर मुस्लिम लड़की आयशा ये शादी की। तीन साल की रिलेशनशिप के बाद सन 2009 में आयशा टाकिया और फरहान आजमी की शादी हुई थी। आयशा के पिता हिंदू और मां एंग्लो इंडियन बताई जाती हैं। धमकियां देने वाला व्यक्ति खुद को किसी हिंदू संगठन से जु़ड़ा बताता है।

फरहान खुद मुंबई में होटल कारोबार से जु़ड़े हैं। उनके पिता अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के सीनियर नेता माने जाते हैं और वक्त-वक्त पर मीडिया में अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं। तीन साल के बेटे की परवरिश में बिजी आयशा टाकिया ने कई सालों के बाद हाल ही में एक वीडियो एलबम के साथ मनोरंजन की दुनिया में वापसी की। अपने करिअर में आयशा टाकिया ने टारजन, सोचा न था, शादी नंबर वन, डोर जैसी कई फिल्मों में काम किया।