रूड़की, रुड़की में कच्ची शराब पीकर मरने वाले लोगों की संख्या दिन प दिन बढ़ती जा रही है। आज तीसरे दिन भी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में तीन शव पोस्टमार्टम के लिए लाए जा चुके हैं, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 35 के लगभग पहुंच गई है जिसमें 21 शव रुड़की सिविल अस्पताल में ही पोस्टमार्टम के लिए लाए जा चुके हैं।रुड़की ज़हरीली कच्ची शराब ने तीन और लोगों की जान ले ली है, जिनका शव रुड़की के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
जहरीली कच्ची शराब का सेवन करने वाले मोनू पुत्र मोहर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बिंदु खड़क थाना झबरेड़ा व सुनील पुत्र टीकाराम उम्र 45 वर्ष निवासी बिंदू खड़क थाना झबरेड़ा, को शनिवार रुड़की के राजकीय चिकित्सालय से एम्स रेफर किया गया था जिनकी रस्ते में ही हालत बिगड़ने से मौत हो गई। इन दोनों व्यक्तियों के शव को रुड़की पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। वही आज रविवार सुबह को चरण पुत्र गरीबा उम्र 45 वर्ष निवासी नगला दुहाली पुरकाजी उत्तर प्रदेश जो कि उत्तराखंड के थाना झबरेड़ा में मानकपुर आदमपुर में शंकर ईट भट्टे पर मजदूरी का काम किया करता था। जिसकी जहरीली कच्ची शराब पीने से हालत गंभीर होने पर उसे झबरेड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद उसके शव को भी रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
वही आबकारी विभाग के जॉइंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने कल बालूपुर और बिंदुखड़क गाव के जंगलो में सघन काम्बिंग की। इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान और भाटिया मिली। पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा 43 मुकदमें अज्ञात के खिलाफ दर्ज किये गए हैं जिनके आधार पर 35 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।