इटली में कोरोना वायरस से मरनेवालों का संख्या हुई 631

0
551

रोम,  इटली में घातक कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 631 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित मामले 8,514 हो गए हैं।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के चीफ एंजेलो बोरेली ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 1004 मरीज रिकवर कर गए हैं। मरनेवालों में कुछ की आयु 50-59 वर्ष है, 08 प्रतिशत की आयु 60-60 वर्ष है, 32 प्रतिशत 70-79, 45 प्रतिशत 80-89 जबकि 14 प्रतिशत 90 से अधिक वर्ष की आयु के हैं। कुल संक्रमित लोगों में से 5,038 लोग लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं, 877 आईसीयू में भर्ती हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। खेल के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और सिनेमा थिएटर, नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। शादी-ब्याह आदि के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं।

इटली के अलावा कई देशों में उड़ानों और यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।  बहुत तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के कारण बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और मर भी रहे हैं।