जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का पोस्टर रिलीज

0
2022

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही है। फिल्म की शूटिंग 01 दिसम्बर से मुबई में शुरु कर दी जाएगी। यह फिल्म अगले साल 6 जनवरी 2018 को रिलीज की जाएगी।

करण जौहर के ट्विटर एकाउंट से जारी किए गए पोस्टर में जाह्नवी काफी खूबसूरत दिख रही हैं, इशान बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेत्री श्री देवी की बड़ी बेटी हैं। ईशान खट्टर शाहिद कपूर के भाई हैं।

करण जौहर के प्रोड्क्शन तले बन रही ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रिमेक है, जिसका निर्देशन नागार्जुन मंजुले ने किया था। इस फिल्म की खास बात यह थी कि यह पहली मराठी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ की कमाई थी। फिल्म की पटकथा प्रेम विवाह (लव मैरिज) पर आधारित थी।