दीपक रमोला उत्तराखंड का ऐसा नाम है जो ना केवल एक टीचर और लेखक है बल्कि दीपक उत्तराखंड में चल रहें प्रोजेक्ट फ्यूल के फाउंडर भी हैं। एक साथ इतनी सारी भूमिकाएं निभाने वाले दीपक को जिंदगी की छोटी-छोटी बारिकियों की समझ भी है।दीपक लोगों के अनुभवो को सांझा करने के बाद उसे एक इंटरेक्टिव माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं, बीते दिनों दीपक स्टार प्लस चैनल के बहुचर्चित शो ‘टैड (टीईडी) टॉक इंडिया नई सोच’ के एक एपिसोड में मेहमान बन कर गए।
आपको बतादें कि स्टार प्लस के इस शो मे भारत के कोने-कोने से ऐसे लोगों को चुना गया है जोकि अपने प्रयासों से कुछ बदलाव ला रहे हैं। रमोला अपने प्रोजेक्ट फ्यूल के बार में कहते हैं कि, “वह उनकी अपनी जिंदगी से प्रेरणा लेकर शुरु हुआ है, जिसमें उनकी मां जो खुद कभी स्कूल नहीं गई लेकिन दीपक की जिंदगी में होने वाले हर चीज में उनका बड़ा हाथ रहा।” दीपक ने टैड-शो में दुनियाभर से सीखे अपने अनुभव सांझा किए, साथ ही बीते साल दीपक और उनकी टीम ने वॉल प्रोजक्ट में उत्तराखंड के घोस्ट विलेज सौर, जिला टिहरी में दिवारों को पेंट करने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
पूरे टॉक शो का हाईलाईट था सुपरस्टार शाहरुख खान का दीपक से उनका उम्र पूछना और शाहरुख भी इस बात से आश्चर्यचकित थे कि 25 साल जैसी कम उम्र में दीपक ने हजारों को प्रेरणा दी है, शो के दौरान जब रमोला ने शाहरुख से कहा कि वह भी अपनी जिंदगी के कुछ लेसन सांझा करे इसपर शाहरुख ने कहा कि, उनका मानना है कि जीवन में लोग जिस तरह से आपके साथ बरताव करते हैं आपको भी वैसा ही करना चाहिए। इसके अलावा शाहरुख ने अपने साथ समय बिताने पर भी जोर देते हुए कहा कि जिंदगी में आपसे बेहतर आपको कोई नहीं जानता इसलिए हमेशा अपने साथ समय बिताना बहुत जरुरी है।
स्टार प्लस के टॉक शो का हिस्सा होने के बाद दीपक ने कहा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि मुझे शो में जाने का मौका मिला और लोगों से इतना प्यार मिला।” रमोला ने कहा कि शाहरुख एक अच्छे कलाकार होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी है और शो के दौरान शाहरुख ने बहुत ही खुबसूरती के साथ अपनी बातें भी मेरे साथ सांझा की। दीपक ने कहा कि, “मुझे गर्व है कि मैने नेशनल टीवी पर देहरादून और उत्तराखंड को रिप्रजेंट किया,आज मैं जहां भी हूं इसके पीछे मेरे परिवार का साथ,स्कूल के शिक्षक और सभी का आर्शीवाद है।“