जनवरी में शुरू होगी दीपिका-इरफान की नई फिल्म

0
720

अगले साल की शुरुआत में 15 जनवरी से दीपिका पादुकोण की नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। ये पहला मौका है, जब विशाल भारद्वाज और दीपिका पादुकोण किसी फिल्म के लिए एक साथ काम करने जा रहे हैं। विशाल के बारे में कहा जा रहा है कि इन दिनों वे इस फिल्म का संगीत तैयार करने में व्यस्त हैं।

फिल्म में दीपिका के हीरो का मामला भी साफ हो गया है। शुजीत सरकार की पीकू के बाद इस फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ इरफान की जोड़ी परदे पर काम करेगी। इरफान इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल, सात खून माफ और हैदर फिल्मों में काम कर चुके हैं। ये फिल्म मुंबई के क्राइम रिपोर्टर रहे एस हुसैन जैदी द्वारा लिखे गए उपन्यास माफिया क्वींस आफ मुंबई की एक कहानी पर आधारित है, जो सपना दीदी नाम से चर्चित एक महिला गैंगस्टर पर थी।

गैंगस्टर द्वारा सपना के पति की हत्या के बाद सपना इस अपराधिक दुनिया का हिस्सा बनती है और देखते ही देखते खौफ का नाम बनती चली जाती है। फिल्म में दीपिका इस सपना दीदी के खौफनाक रोल को निभाने वाली हैं, जबकि इरफान उसकी जिंदगी में एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो हर कदम पर सपना की मदद करता है। ये फिल्म 2018 के आखिरी में रिलीज होगी। अगले साल ही दीपिका की पद्मावती भी रिलीज होने की संभावना है, जिसमें रणबीर सिंह और पहली बार उनके साथ काम कर रहे शाहिद कपूर हैं। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म इस साल विवादों में रही है, जिसके चलते दीवाली पर रिलीज का फिल्म का प्लान बदलना पड़ा है।