रणवीर-दीपिका फिर से परदे पर

0
1006

मुंबई,  कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है कि पति-पत्नी की ये जोड़ी एक बार फिर परदे पर होगी।

1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम पर बन रही इस फिल्म में रणवीर जहां उस टीम का नेतृत्व करने वाले कपिल देव का रोल कर रहे हैं, वहीं मेहमान भूमिका में कपिलदेव की पत्नी का रोल दीपिका करेंगी। इन दिनों इंग्लैंड में एक तरफ विश्वकप हो रहा है, तो दूसरी ओर, कबीर खान की यूनिट शूटिंग कर रही है। बतौर प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण अपनी पहली फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन जा पंहुची हैं, जहां वे अपने पति के साथ फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी।

कुछ दिनों पहले भी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की मेहमान भूमिका की चर्चा हुई थी, लेकिन उस वक्त निर्देशक कबीर खान ने साफ तौर पर इसे अफवाह बताया था, जो अब हकीकत बन चुकी है। बजरंगी भाईजान के बाद निर्देशन में लौटे कबीर खान की ये फिल्म अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। दीपिका की पिछली रिलीज फिल्म पद्मावत भी अपने पति रणवीर सिंह के साथ ही थी।