जॉली एलएलबी-2 के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 3 अप्रैल के लिए टली

0
1051

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने बाटा इंडिया कम्पनी द्वारा फिल्म जॉली एलएलबी-2 को लेकर दायर मानहानि केस की सुनवाई 3 अप्रैल के लिए टाल दी है । जब कोर्ट को ये सूचित किया गया कि फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार पर नोटिस तामिल नहीं हो सकी है तब कोर्ट ने अक्षय कुमार के व्यक्तिगत पते मांगे । हालांकि कोर्ट ने फिल्म के कलाकार अनु कपूर, निदेशक सुभाष कपूर और प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है ।
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बाटा इंडिया की अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए फिल्म के अभिनेता और जॉली एलएलबी-2 के प्रोड्यूसर को समन भेजा था । बाटा इंडिया ने अक्षय कुमार के एक डायलॉग के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है । कल दिल्ली हाईकोर्ट ने साकेत कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन बांटा इंडिया को समन भेजा था।