खुले में शौच और थूकना पडेगा मंहगा

0
940

काशीपुर, खुले में शौच और पान की पीक जगह-जगह थूकने वालों पर नगर निगम सीसीटीवी से निगरानी कर रहा है। ऐसे पांच लोगों को कैमरे से चिह्नित किया गया व टीम ने तुरंत मौके पर जाकर जुर्माना वसूला, साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी। इधर, पार्किंग में भी पांच लोग खुले में शौच करते पकड़े गए जिन्होंने उठक-बैठक लगाकर भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की बात कही।

इतना ही नहीं एक व्यक्ति को निगम परिसर में पान की पीक थूकते भी पकड़ा गया। नगर आयुक्त की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो चार लोग शौचालय के बाहर खुले में शौच करते दिखे, जबकि एक व्यक्ति तंबाकू खाकर थूकता दिखा। इस पर आनन-फानन वह कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए और शौच करने व थूकने वालों को पकड़ लिया। प्रत्येक से 200-200 रुपये जुर्माना वसूला।

बताया कि अहुजा, गुप्ता, रईस अहमद व अकील अहमद से खुले में शौच करने पर व वाजिद हुसैन से थूकने पर जुर्माना वसूला गया। कुछ समय सीसीटीवी कैमरे में पार्किंग के किनारे पांच लोग शौच करते दिखे। नगर आयुक्त ने कर्मचारियों से पांचों को पकड़कर जुर्माने की पर्ची काटने लगे तो लोगों ने कान पकड़कर उठक-बैठक कर दोबारा गलती न करने की माफी मांगी और जुर्माना न लगाने को लेकर गिड़गिड़ाने लगे।

नगर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान ने दोबारा खुले में शौच न करने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया। इससे पहले नगर निगम परिसर में थूकने पर निगम के स्टोर कीपर व सफाई कर्मी व एक अन्य से जुर्माना वसूला जा चुका है।