काशीपुर, कानून की हथकडी मुजरिमों के लिए खिलौना

0
797

काशीपुर। आइपीएस प्रशिक्षु रचिता जुयाल ने कोतवाली में शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए कई खामियां पायीं। आरोपियों को लगाई जाने वाली हथकड़ियां इतनी कमजोर मिलीं कि जिसे खोलकर कैदी आराम से भाग जाए। राइफलों में भी खराबी मिली। जिसपर प्रशिक्षु आइपीएस ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आइपीएस प्रशिक्षु कोतवाल रचिता ने शनिवार को कोतवाली में राइफलें, एसएलआर, हथकड़ियां आदि की जांच की, इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के अनुसार शस्त्रों व अन्य सामानों का मिलान किया। निरीक्षण में पाया कि पुरानी हथकड़ियों की चाबियां घिस चुकी हैं, इससे लॉक खोलने व बंद करने में परेशानी होती है, कुछ हथकड़ियों की चाबी नहीं मिली, काफी पुराना होने के कारण रस्से भी कमजोर हो गए हैं, राइफलों की दशा सही नहीं पायी गयी, कुछ के कलपुर्जे खराब थे तो कोतवाल रचिता ने बताया कि अभिलेखों से शस्त्रों, कारतूस आदि सामानों का मिलान किया गया है। इसकी रिपोर्ट उच्च अफसरों को भेज दी गई है।