दुश्मन को मार गिराना पहला मकसद,देहरादून में बोले रक्षामंत्री पर्रिकर

0
930

सोमवार की शाम देहरादून में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित सभा को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने संबोधित किया। उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जहां पर लगभग हर परिवार से जवान सेना में हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री सैनिक परिवारों की नब्ज टटोलते नजर आये। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जब हमारे जवान शहीद होते हैं तो हमें दुख होता है। हमने सैनिकों से कहा है कि दुश्मन को मारना उनका पहला कर्तव्य और मकसद है। रक्षा मंत्री ने सैनिकों को साफ संदेश दिया कि दुश्मन के हमले के चलते हमारे सैनिकों की शहादत हो, इससे पहले दुश्मन को मार गिराया जाये।

सैनिकों की शहादत की बात कर रक्षा मंत्री ने भावनात्मक तौर पर सैनिक परिवारों से जुड़ने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का मामला भी उठाया। रक्षा मंत्री ने कहा कि 40 साल पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी की है। रक्षा मंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री ने राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

वहीं चुनावी माहौल की तैयारी करते हुए पारिकर ने कहा कि देश नरेंद्रर् मोदी के नेतृत्व में आगे बड़ रहा हैऔर ऐसे में उत्तराखंड के विकास के लिये भी ज़रूरी है कि राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाये।  उन्होने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार ने अपने पैर हर स्तर तक फैला लिये हैं औऱ विकास ठप हो गया है।

भाजपा की परिवर्तन रैली के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, भाजपा नेता सतपाल महाराज, विजय बहुगुणा, भगत सिंह कोश्यारी, हरक सिंह रावत और हिमानी शिवपुरी मौजूद रहे।