रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया एयरो इंडिया के 12वें संस्करण का उद्घाटन

0
526

बेंगलुरु,  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यलहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरो इंडिया के 12 वें संस्करण का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत रक्षा उत्पादन के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराता है और निवेशकों को एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों को भुनाने के लिए आमंत्रित किया है जो भारत में विनिर्माण में मदद कर सकते हैं। 


एयरो इंडिया शो का 2019 का संस्करण बुधवार से शुरू हो गया है, जिसमें एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के कई बड़े नाम अपनी सृजनता को दिखाने के लिए तैयार हैं। इसमें डसॉल्ट एविएशन का रफाल भी हिस्सा ले रहा है। इस शो में दुनियाभर की 100 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें अमेरिका की बोईंग और फ्रांस की रफाल जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के एक पायलट की उस समय मौत हो गई थी, जब उनका विमान मध्य हवा में दूसरे विमान से टकरा गया था। हादसे में दो अन्य पायलट और एक नागरिक घायल हो गए थे।