हाईटेक होंगे राज्य के डिग्री कॉलेजः रावत

0
546

देहरादून। राज्य के डिग्री कॉलेजों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके लिए एक माह में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
गुरुवार को प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक लेते हुए निर्देश दिया कि प्रदेश के डिग्री कॉलेजों को हाईटेक बनाया जाए। सभी डिग्री कॉलेजों को जोड़ने के लिए हाई-स्पीड नेटवर्क इंटरनेट स्थापित किया जाए। बैठक में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में बैठक का सम्पूर्ण कार्ययोजना बना कर एक माह में क्रियान्वित किया जाए। बैठक में निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री की पायलट प्रोजेक्ट योजना ई-लाईब्रेरी को संचालित किया जाय। सभी डिग्री कॉलेजों को दूसरें डिग्री कॉलेज के ई-लाईब्रेरी से जोड़ा जाए। बैठक में स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, वाइड बोर्ड प्रोजेक्टर को मिशन मोड में स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस सम्बन्ध में ई-लर्निंग मॉड्यूल बनाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए डॉ. रचना नौटियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर सचिव आरके सुधांशु, निदेशक रूसा डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट इत्यादि मौजूद थे।