प्रदूषण से हारा देहरादून, दिवाली की रात हवा हुई बेहद खराब

0
702

देहरादून, एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली की हवाओं के जहरीले होने पर कोहराम सड़क से कोर्ट तक मचा है वहीं दिवाली की रात देहरादून के लिये भी अच्छी खबर नही लाई। देहरादून की हवा में प्रदूषण का स्तर 7 तारीख को 5 और 6 तारीख के मुकाबले करीब दस गुना ज्यादा पाया गया।

दिवाली की रात देहरादून का आसमान धुऐं और कोहरे से ढका रहा। और कुछ जगहों से आग लगने की छुटपुट घटनाऐं भी सामने आई। वहीं रिहाईशी इलाकों का हाल काफी खराब रहा जैसे की पटेल नगर, गांधी ग्राम, झंडा चौक, घंटा घर जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर तय मानकों से काफी आगे रहा।

इसको देखकर एक बात तो साफ है कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिये तमाम सरकारी अपीलों और नियम कायदों को दूनवासियों ने आखिरकार ताक पर रख ही दिया। पटाखे जमकर जलाये गये और इससे होने वाले वायु प्रदूषण की तरफ फिलहाल दूनवासियों ने आंखें मूंद ली। हाल ही में पटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दखल का भी कुछ खास असर नही दिखा।

इस वायु प्रदूषण के समाधान के लोकर गति फाउडेशन के अनूप नौटियाल का कहना है कि, “इस समस्या का कोई एक समाघान नही है। जब तक समाज के लोग इस समस्या और इसके असर के प्रति पूरी तरह जागरूक नही होंगे तब तक इसका हल नही निकल सकता। हमें स्वच्छ भारत की ही तरह देशभर में स्वच्छ वायु अभियान चलाने की ज़रूरत है और साथ ही वायु प्रदूषण रोकने के लिये नये कानून बनाने और उनके कढ़ाई से पालन करानी की भी आवश्य़कता है।”