कौन सी चक्की का आटा खाते हैं देहरादून के डांसर

0
1141

ट्रोन ब्रदर्स नाम तो सुना ही होगा। जी हां वही ट्रोन ब्रदर्स जो एंड टीवी पर आने वाले डांस शो हाई फीवर की जान हैं। देहरादून की मिट्टी से आए इन दो भाईयों के डांस परफोर्मेंस्स के न केवल जजेस बल्कि लाखों फैन्स भी दिवाने है।हफ्ते दर हफ्ते ये दो भाई अपनी लॉकिंग एंड पॉपिंग से सबके दिलों पर राज कर रहे हैं। जिसका बड़ा कारण है इनकी कोरियोग्राफी में नयापन।

देहरादून डालनवाला के रहने वाले चंदर और मनोज के दोस्त इन्हें न्यूट्रोन और प्रोट्रोन नाम से पुकारते थे। यहीं से इन्हें नाम मिल गया ट्रोन का ब्रदर्स का। ट्रोन ब्रदर्स सही मायने में सेल्फ मेड हैं। क्योंकि इन लोगों ने यूट्यूब पर वीडियो डाल कर लोगों के दिलों में खुद जगह बनाई है। और ये वीडियो देखकर ही हाई फीवर के आयोजकों ने उन्हें बुलाया। ट्रोन ब्रदर्स इससे पहले फिल्म एबीसीडी-2 में भी काम कर चुके हैं। पहले उनके मां बाप पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते थे लेकिन उनकी मेहनत और लगन को देख उन्होंने इन्हें समझा और डांस करने दिया।

पिछले कुछ सालों से देहरादून के डांसर रिएलिट शोज़ में न केवल आते हैं बल्कि टॉप लेवल पर पहुंचकर उस सीज़न की जान बन जाते हैं। सिलसिला शुरू हुआ डीआईडी में क्रोकरोच नाम से एंट्री करने राघव जुआल से। जिन्होंने इंडिया के घरों में स्लोमोशन डांस को फेमस किया। ट्रोन ब्रदर्स भी पहले राघव जुआल के साथ एक ट्रूप का हिस्सा थे। फिर हाल ही में बच्चों का डांस शो सुपर डांसर में भी देहरादून के रहने वाले आकाश थापा जजिस के फेवरेट थे। जिन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। इतने डांसरों की लिस्ट को देखकर हाल ही में हाई फीवर में आए रैप सिंगर बादशाह ने कहा – आखिर देहरादून की माएं क्या खिलाती हैं देहरादून के डांसरों को । देहरादून में इतने आभावों के बावजूद यहां से हीरे निकल रहे हैं तो ज़रा सोचिए अगर इन्हें और सहूलियत और बढ़ावा दिया जाए तो क्या होगा।