कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून का रूट डायवर्ट प्लान

0
653

1- हिमाचल/हरियाणा/ पंजाब/ उत्तर प्रदेश से विकासनगर चकराता रोड होकर आने वाले कांवड़ियों/डाक कावड़ के वाहनों को सहसपुर सेलाकुई से शिवालिक कॉलेज मार्ग से नया गांव चौकी से शिमला बाईपास रोड होते हुए शिमला बाईपास चौक – आईएसबीटी- कारगी चौक से दूधली मार्ग होते हुए डोईवाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
2- हरिद्वार मार्ग की ओर से देहरादून या अन्य मार्गों की ओर आने वाले कांवड़ियों के लिए डोईवाला- दूधली मार्ग होते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से सहारनपुर रोड/ शिमला बाईपास चौक से सभावाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
3- सहारनपुर/आशारोड़ी- सहारनपुर रोड से आने वाले कांवड़ियों/डाक कावड़ के वाहनों को आईएसबीटी से हरिद्वार बाईपास रोड, कारगी चौक से दूधली होकर डोईवाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार/ ऋषिकेश से सहारनपुर जाने वाले कांवड़ वाहन इसी मार्ग से वापस सहारनपुर जाएंगे।
4- विगत वर्षों में कावड़ियों द्वारा मंसूरी आदि स्थानों में शांति एवं कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किए जाने के दृष्टिगत कांवड़ियों के वाहनों को मसूरी जाने हेतु प्रतिबंधित किया जाएगा। इन्हें राजपुर डायवर्जन व कुठालगेट पर बेरियर लगाकर रोके जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार सहस्रधारा जाने वाले कांवड़ियों के वाहनों को आईटी पार्क में रोके जाने की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी दशा में कोई भी कावड़ वाहन मसूरी की ओर नहीं जाएगा।
5- कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून नगर क्षेत्र व मसूरी मे कावड़ियों के पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

बेरियर व्यवस्था :-

कांवड़ वाहनों को नगर क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के निम्न स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे।
1- शिमला बाईपास चौक
2- कारगी चौक
3- बाईपास चौकी नेहरू कॉलोनी
4- शिव मंदिर दूधली रोड
5- शक्ति विहार मोथरोवाला रोड
6- नंदा की चौकी
7- झाझरा चौकी के पास
8- गुरु राम राय इंटर कॉलेज दूधली रोड
9- सिघनीवाला डायवर्जन
10- डोईवाला चौक।