उत्तराखंड के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घघाटन

1
1945
Dehradun
Stadium

शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, रायपुर का लोकार्पण किया। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, नवप्रभात, विधायक हीरासिंह बिष्ट, राजकुमार की उपस्थिति में राज्य को पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिला। 

मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी देखा और खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। 25 हजार दर्शको की क्षमता वाले सूबे के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्टेडियम के बनने से राज्य में खेलों को नया आयाम मिलेगा। यहां की प्रतिभाओं को बेहतर मौके मिलेंगे।  मुख्यमंत्री ने आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रवीन कुमार व पीयूष चावला का स्वागत करते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम देश का बेहतरीन स्टेडियम होगा। इसकी कुल लागत लगभग 237 करोड़ रूपए है। ओएनजीसी द्वारा इसके लिए 50 करोड़ रूपए का योगदान किए जाने का वायदा किया गया था परंतु वायदे के अनुरूप सहायता नहीं की गई। राज्य सरकार ने अपने ही संसाधनों से स्टेडियम का निर्माण करवाया है। इस स्टेडियम के बनने से अब प्रदेश के लोगों को विश्व स्तरीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बहुत काम किया गया है। चार इंटरनेशनल व नेशनल लेवल के स्टेडियम बन चुके हैं। 

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के लिए बधाई देते हुए कहा कि बहुत कम राज्यों में इतने कम समय में इस स्तर के स्टेडियम का निर्माण पूरा हो पाता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व इनकी टीम बधाई की पात्र है। शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई की ग्रीन स्गिनल मिलने पर आईपीएल मैच भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं। इस मौके पर ओएनजीसी के मदद से बैकआउट का मुद्दा छाया रहा। शुक्ला ने भी इस मसले को उठाते हुए कहा कि वो मामलों को दिल्ली में मंत्रालय में भी उठायेंगे। भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि जिस तेजी से विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है, वह राज्य सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। 

इस मौके पर मशहूर गायक अभिजीत सावंत ने अपनी परर्फामेंस से लोगों का मनोरंजन किया।

img_0009

स्टेडियम में हुए पहले मैच में यूपी और उत्तराखंड के बीच एक शाॅर्ट फाॅर्मेट का शो मैच भी खेला गया। इस मैच में यूपी की तरफ से सुरेश रैना, पीयूष चावला ने हिस्सा लिया। इस मैच को यूपी की टीम ने 28 रनों से जीत लिया।

स्टेडियम में दो बड़ी एलसीडी भी लगाई गई हैं जिससे लोगों को मैदान में हो रहे ऐक्शन का पूरा मज़ा मिल सके। साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग से सिटिंग रूम बनाये गये हैं । पार्किंग और सिक्यूरिटी की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही रायपुर स्टेडियम के एंट्री गेट को मेन रोड जोड़ा गया है जो फोरलेन की सड़क के साथ जोड़ा गया है। 

राज्य को इस तरह का खेल के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना तारीफ की बात है लेकिन इसके बाद ये देखना भी सरकार के लिये चुनौतीपूर्ण होगा कि देहरादून में बने इस स्टेडियम तक राज्य के सभी हिस्सों से खिलाड़ी पहुंच सके। राज्य 2018 में राष्ट्रीय खेलों की भी मेज़बानी करने वाला है। ऐसे में अगर खेल और खिलाड़ियों के अच्छी सुविधाऐं मिलती हैं तो उनके बेहतर प्रदर्शन और ज्यादा मेडलों की उम्मीद की जा सकती है।