अपने सपनों के लिये मेहनत करते हैं ये देहरादून के “गली ब्वॉयज़”

0
2685

वैसे तो देश में रैप म्यूजिक को अपने मुकाम की तलाश है लेकिन हाल ही में रनवीर सिंह की फिल्म “गली ब्यॉज” के रैप गाने ने देशभर में धूम मचा रखी है। 14 फरवरी को रिलीज होने वाली रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय की कहानी भी कुछ ऐसे सितारों की है जो रैप संगीत में अपना मुकाम बनाने की कोशिश में हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ युवाओं की है जो म्यूजिक,रिदम और रैपिंग के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं।

हमारी कहानी के सभी पात्र देहरादून से है और बहुत ही छोटी उम्र से रैपिंग कर रहे हैं।अपने रैपिंग से इन्होंने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है।इनको भी इंतजार है उस बड़े ब्रेक का जो इनकी जिंदगी बदल दे।

अभिषेक भट्ट उर्फ एबीआरकेः दून के युवाओं में अभिषेक का नाम खासा मशहूर है। अभिषेक की प्रतिभा का लोहा न केवल दून बल्कि बॉलीवुक के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी मान चुके हैं। 21 साल के अभिषेक भट्ट ने केवल 16 साल की उम्र से रैप करना शुरु कर दिया था।अभिषेक इस वक्त ग्राफिक एरा हिल यूनिर्वसिटी से मासकॉम की पढ़ाई कर रहे।पढ़ाई के साथ-साथ अभिषेक अपने रैपिंग का जूनून फॉलो करते है।अभिषेक बताते है कि मेरे पास भविष्य के लिए बड़ी योजनाएं हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं। “मैं केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों के खिलाफ भी आवाज उठाने के लिए रैप करता हूं।आने वाले समय में मैं बहुत सी चीजों के साथ सामने आने वाला हूं, लेकिन मेरा सबसे बड़ा सपना है कि मैं अपनी प्रतिभा और रचना के माध्यम से देहरादून का बड़े स्तर पर पेश कर सकूं।” आपको बतादें कि अभिषेक द्वारा रैप किया हुआ टॉयलेट एक प्रेम कथा रैप अक्षय कुमार ने टिव्टर पर शेयर करने के साथ-साथ सराहा भी था, नारी, बावल, पहाड़ी डांस मैशअप भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। अभिषेक देहरादून से शो के साथ एक बार फिर अपने चाहने वालों के सामने आने वाले हैं।

विवेक मिश्रा  उर्फ आरवीः यूट्यूब पर लोगों के बीच आरवी के नाम से मशहूर विवेक बीस साल के हैं और उन्होंने रैपिंग 15 साल की उम्र से शुरु कर दी थी। विवेक ने आईटीआई की पढ़ाई पूरी की है साथ ही रैपिंग के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हैं। विवेक यूट्यूब पर लाखों लोगों की पसंद बने “दि देसी टोली” के फाउंडर भी है।विवेक हमे बताते है कि “शुरुआत में हर कलाकार को मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है लेकिन जो हिम्मत नही हारता वही असली कलाकार है”।विवेक कहते हैं कि भविष्य में मैं अपने म्यूजिक लेबल को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहता हूं जिसमें मैं सभी नए कलाकारों को मौका दे सकूं।

विवेक के परिवार ने शुरुआत में उनके रैपिंग के फैसले से सहमत नहीं थे लेकिन समय बीतने के उन्होंने खुद को साबित किया और उसके बाद उनके माता-पिता ने कभी भी उनका विरोध नहीं किया।विवेक का मशहूर रैप रहने दे को 135 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और साढ़े हजार लोगं ने पसंद किया है।

सौरव रावत उर्फ डकैत शेडीः 16 साल की उम्र से रैपिंग करने वाले सौरव जिन्हें डकैत शेडी के नाम से भी जाना जाता है इस वक्त लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।सौरव लिबरल आर्ट्स प्रोडक्शंस में एक संगीत निर्माता के रूप में काम करते हैं साथ ही वह देहरादून के मशहूर टीम इवोल्यूशन इंडिया के सदस्य भी है।बहुत छोटी उम्र से रैपिंग करने वाले सौरव कहते हैं कि “पिछले वर्षों में, मैंने महसूस किया कि हिप हॉप में एक आजादी है। यह बदलाव लाने का एक ऐसा माध्यम है जो लोगों से सीधे जुड़ता है। टीम इवोल्यूशन में अपने साथियों से मिलकर मुझे अपनी कला को दूसरे स्तर पर ले जाने का मौका मिला। मेरी योजना है कि मै नए-नए एल्बम बनाउं और अपने साथियों के साथ हिप हॉप और संगीत प्रचार दूर तक करुं।”

आपको बतादें कि सौरव का गाना आजादी,इवॉल्यूशन टीम के सदस्य अंकित भास्कर के विश्व रिकॉर्ड के स्टंट का एक गाना है, जो इनका ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।इस गाने पर यूट्यूब पे एक लाख से अधिक हिट है और भारत में स्टंट राइडर्स के बीच खासा पसंद किया जाता है।

दीपक नेगी उर्फ मॉब डीः देहरादून के एक और रैपर जो कि अपने फैंस के बीच मॉब डी नाम से मशहूर हैं।दीपक नेगी अभी 26 साल के है जिन्होंने बीस साल की उम्र से रैप करना शुरु कर दिया था।ग्राफिक एरा यूनिर्वसिटी से एमसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी मॉब डी अपने जूनून को पूरा समय देते हैँ।आजकल मॉब डी अपने नए एल्बम मिक्सटेप पर काम कर रहें जो जल्द ही यूट्यूब पर लॉंच होने वाला है।

मॉब डी कहते हैं कि “हालांकि मैं अपने काम में अच्छा हूं लेकिन आज भी मुझे परिवार से उस तरह का सर्पोट नही मिलता जैसा मैं चाहता हूं।यूट्यूब पर मॉब डी का पैसा ब्रो,खाली हैं रास्ते और फर्क सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना है।”

अनिकेत रतूड़ीः 19 साल के अनिकेत रतूड़ी हमारे सबसे कम उम्र के रैपर हैं।अनिकेत ने महज़ 12 साल की उम्र से रैपिंग शुरु कर दी थी। अनिकेत बताते हैं कि “मैंने केवल 12 साल की उम्र से रैप करना शुरू कर दिया था। मैं हमेशा से एक मोटा और तंदरुस्त बच्चा था और जब मैं छोटा था तो लोग मुझे चिढ़ाते थे तो उनको जवाब देने के लिए मैंने अपना रैपिंग का टैलेंट विकसित किया था।”

अनिकेत 2014 से संगीत और बीट्स का बना रहे हैं। 2017 में, अवनिकेत ने टीम एवोल्यूशन ज्वाइन किया जो कि देहरादून के चारों ओर हिप हॉप कलाकारों (नर्तकियों, संगीतकारों, स्टंट राइडर्स, आदि) के साथ एक परफॉर्मिंग आर्ट्स टीम है। अनिकेत कहते हैं कि मै एक संगीत निर्माता और एक रैप कलाकार बनने की दिशा में काम कर रहा हूं। टीम इवोल्यूशन में कुछ शानदार हिप हॉप कलाकार हैं जैसे डकैत शड्डी, उपेन चौधरी, और हम वर्तमान में अपने एल्बम पर काम कर रहे हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। अनिकेत कहते हैं कि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि, मेरे माता-पिता ने हमेशा पहले दिन से ही मेरे फैसलों में मेरा साथ दिया है। टीम इवोल्यूशन इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 92 हजार से भी ज्यादा हिट के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया और देखा गया अनिकत का म्यूजिक वीडियो खलपत है ।

तो ये थे हमारे शहर के कुछ गली ब्वॉय जो रैंपिग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।