देहरादून- हरिद्वार राजमार्ग के काम आएगी तेजी, दो नई फर्मों को दिया गया काम

0
612
Representational image

देहरादून। देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर शासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से निर्माण कार्य बंद है, जिससे लोगों को आनेजाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया है।
अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश का कहना है कि इस मामले पर अब कड़ी कार्यवाही की गई है। पिछले कई महीनों से जो कंपनियां इस परियोजना पर काम कर रही थी, उन्हें लापरवाही के कारण हटा दिया गया है। शासन ने इस संदर्भ में सतर्कता और तेजी से काम करने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों काम दिया गया है जो फरवरी माह के अंत से अपना काम शुरू करेंगी।
हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का काम कई बार रुका, जिसकी वजह से आवागमन में बाधा होती है। वर्ष 2007 के बाद से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम प्रारंभ हुआ लेकिन रुक रुक चल रहा है। अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ओम प्रकाश का मानना है कि हरिद्वार से देहरादून तक बनने वाले इस नेशनल हाई-वे पर काम की रुकावट का एक मुख्य कारण यह भी रहा कि हाई-वे निर्माण की सामग्री नहीं मिल पा रही थी। जिसके कारण कार्य पूरा करने के लिए हिमाचल और दूसरी जगहों से सामग्री मंगाई जा रही थी। अब जिन कंपनियों को काम दिया गया है उन्हें निर्देश दिया गया है कि हरिद्वार देहरादून नेशनल हाई-वे चैड़ीकरण का कार्य साल 2019 के अंत तक पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि हाई-वे पर जो पुल बनाया जाएगा उसका कार्य विभाग की देखरेख में होगा।
सांसद और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी 16 नवंबर 2017 को हरिद्वार में एनएचएआई, ऐरा कंपनी और प्रशासन की एक बैठक की थी। इस बैठक में एनएच के काम में ढिलाई पर सांसद ने सभी को फटकार लगायी थी और उसके बाद बैठक से ही केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर संपर्क किया। गडकरी से हुई बातचीत के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि एरा कंपनी से काम छीन लिया गया है।