देहरादून में चल रहा ‘स्ट्रांग मैन आॅफ एशिया’ चैंमपियनशीप मुकाबला

0
859

भारत में पहली बार ‘स्ट्रांग मैन आॅफ एशिया’ का आयोजन किया गया। आयोजक अर्जुन गुलाटी ने देहरादून में इस विश्व स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 26 और 27 अगस्त को हैं।

प्रतियोगिता में विश्व के 20 देशों का प्रतिनिधित्व करने 30 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। इनमें रशिया के वर्ल्ड ‘स्ट्रांगेस्ट मेन चैंपियनशिप’ विजेता भी हैं।

चैंपियनशीप का शुभारंभ राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया व उनके साथ आशा बर्थवाल भी उपस्थित थी। इस चैंम्पियनशिप के खालाड़ियों ने 250 किलोग्राम वजन के साथ प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता के रेफरी यूएसए और रुस के थे।

प्रथम चरण के खेल में 3 प्रतियोगिताएं हुई जिसमें भारत के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजनकर्ता अर्जुन गुलाटी ने इस उपलक्ष में कहा कि, “मैं खुद एक खिलाड़ी हूं और 2016 में मुझे भी देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था, तब से मन में इच्छा थी कि देवभूमि उत्तराकंड में भी इस प्रकार के खेल का आयोजन किया जाए।

आयोजनकर्ता मेंसं जीत पाॅल,शशांक खंडूड़ी,एकता,अंकित,बलविंदर,बलदेव,गुरुसेवक,आलोक,अजीत व अन्य ने किया।