दून पुलिस ने जनता से मांगे सुझाव, जारी किया व्हाट्सएप नम्बर

0
518

जनपद की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिया  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसके लिए जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस से भी उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं।

कि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आप अपने सुझाव व्हाट्सएप न. 9997233033 पर मैसेज के माध्यम से भेज सकते हैं। साथ ही आपके क्षेत्र अंतर्गत किसी भी जगह पर जाम लगने या नियमित रूप से यातायात बाधित होने की कोई भी सूचना आप व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल नंबर 9997233033 पर तथा लैंडलाइन नंबर 0135- 2716209 पर फोन कर उपलब्ध करा सकते है।

शिकायतों का जनपद पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित फ्लाईओवर में हुई दुर्घटनाओं व उनके कारणों की आख्या व थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने के लिये किए जाने वाले उपायों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था योजना में सभी बिंदुओ को सम्मिलित कर उन पर कार्य किया जा सके।