उत्तराखंड में चल रही बारिश और बर्फबारी के बीच कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं से बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून में पिछले 24 घंटों में 19.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के क्षेत्रों में छिछले से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि आसमान में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। देहरादून में न्यूनतम तापमान 9.6, पंतनगर में 11.5, मुक्तेश्वर में माइनस 0.7, नई टिहरी में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बीते 24 घंटों में देहरादून में 19.7 मिलीमीटर, पंतनगर में 14 एमएम, मुक्तेश्वर में 11.7 एमएम और नई टिहरी में 14 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। आने वाले दिनों में यह बारिश आगे भी जारी रह सकती है।देहरादून में चौबीस घंटे में हुई 19.7 मिलीमीटर बारिश