देहरादून में शनिवार, रविवार को बाजार बंद नहीं होगा

0
523
बाजार
राजधानी देहरादून में इस बार शनिवार और रविवार को बाजार बंद नहीं रहेगा। पुरानी व्यस्था के मुताबिक तहसील वार साप्ताहिक बाजार बंदी लागू रहेगी। यह जानकारी शुक्रवार को जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह त्योहारों के चलते बंदी लागू नहीं थी। इस बार दो दिवसीय बंदी के स्थान पर सप्ताहांत बंदी पुरानी प्रकिया के तहत तहसील वार लागू रहेगी। इस व्यवस्था के तहत बाजार बंद रहेंगे। मगर आवागमन जारी रहेगा। इस संबंध में व्यापार मंडल और स्थानीय प्रशासन बैठक कर निर्णय करेंगे।
उन्होंने कहा कि अनलॉक 3 की गाइड लाइन देश और प्रदेश में लागू हो गई है। अब साप्ताहिक बंदी केवल देहरादून जनपद में रहेगी। अगर शासन के स्तर पर अलग से लॉक डाउन को लेकर आदेश होता है तो उसे लागू किया जाएगा।