सचिवालय की सुरक्षा में नाइट विजन से लैस सीसीटीवी कैमरे

0
819

उत्तराखण्ड सचिवालय की सुरक्षा के लिए अब नाइट विजन से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन आनंद वर्धन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

हाल ही सचिवालय के निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की गतिविधयां रात में सचिवालय के आसपास होने की बात सामने आई थी। इसमें सचिवालय के शौचालयों में शराब की बोतलें भी मिली थीं, इसे सचिवालय की सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सचिवालय की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय, लिफ्ट और विश्वकर्मा भवन के साथ ही तमाम स्थानों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। विशेष रूप से सचिवालय में रात्रि के वक्त होने वाली आवाजाही पर निगरानी रखी जाएगी।

गौरतलब है कि निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सीसीटीवी लगाने की बात कही थी। इसी क्रम में सचिवालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी इन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री खुद भी इन कैमरों के जरिये सुरक्षा इंतजाम को परखेंगे।