देहरादून में सिख समाज ने फूंका कमलनाथ का पुतला

0
563

देहरादून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली में 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। हाई कोर्ट के फैसले पर उत्तराखंड के ​सिख समाज ने खुशी जताई। वहीं, मध्यप्रदेश की कमान संभालने वाले कमलनाथ का सिख समाज ने सोमवार को राजधानी देहरादून स्थित लैंसडौन चौक पर पु​तला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया।

सिख समाज के लोगों ने कहा की कमलनाथ 1984 के दंगे में शामिल थे। कमलनाथ दोषी है और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में एक दोषी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है जो घोर निन्दनीय है। सिख समाज के लोगों ने कमलनाथ का पुतला फूंकने से पहले पुतले पर जूतों से मारकर अपना विरोध जताया। साथ ही कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को फांसी की सजा देने की मांग की।