देहरादून में बनेगा ई-थाना, शासनादेश जारी

0
408
1930
Cyber Crime Station

उत्तराखंड में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाना बनाया गया है जहां अब सूचना पर भी प्राथमिकी दर्ज हो सकेगी। यह जानकारी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से दी गई है।

मुख्य सचिव रतूड़ी ने बताया कि राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 2 के खण्ड (घ) सहपठित, उत्तराखडं पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01, वर्ष 2008) की धारा 7 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार की संचालित योजना के अन्तर्गत साइबर काइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाना अधिकृत किया है। इसके तहत उत्तराखंड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री / अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में ई-प्राथमिकी पंजीकृत करने की स्वीकृति दी गई है।