देहरादून में होगा “ऊर्जा” अंडर-19 का ट्रायल टेस्ट

0
875

2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबाल वर्ड कप से पहले उसके प्रचार प्रसार व लोकप्रियता बढाने के लिए नेशनल लेवल के फुटबाल टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन करने के लिए 19 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों की 2 टीमें बनाई जानी है।यह प्रतियोगिता औ रसेलेक्शन 1 मई से शुरु होकर 10 मई तक देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का डेट आफ बर्थ 1.1.99 के बाद का ही होना चाहिए।दोनो वर्ग की टीमों का ट्रायल टेस्ट जिला स्तर पर जिला खेल अधिकारी एंव जिला फुटबाल एसोसिएशन की देखरेख में किया जाएगा। जिला स्तर पर 3-3 टीमों का सेलेक्शन होगा,जिसमें से एक-एक टीम लोकल क्लब फेडरेशन,स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया और इंडियन पब्लिक स्कूल कन्फिडरेशन की होंगी। इन टीमों की खिलाड़ियों की राज्य स्तर की 8 टीमों के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल टेस्ट 25 मई से 28 मई तक देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में किया जाएगा।उसेक बाद 1 मई से 10 मई तक देहरादून में राज्य की टीम के सेलेक्शन केलिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।