अब देहरादून से श्रीनगर,कश्मीर तक का सफर हुआ आसान

0
720
देहरादून के हवाई पैसेंजरों के लिए अच्छी खबर है। अब वे देहरादून से श्रीनगर के लिए जोलीग्रांट हवाई अड्डे से सीधी फ्लाइट ले सकेंगे। जेट एयरवेज ने संडे से उड़ानों में बदलाव करते हुए अपनी मुम्बई से श्रीनगर और दिल्ली से श्रीनगर के बीच की उड़ानों को वाया देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू कर दिया। इससे कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।जेट एयरवेज की फ्लाइट से पहले दिन श्रीनगर के लिए 19 यात्रियों ने उड़ान भरी।
पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही निजी एयरलाइन्स कंपनियों ने अपनी सेवाओं में विस्तार और फेरबदल  शुरू कर दिया है। देहरादून एयरपोर्ट से अब हवाई यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ, बंगलुरु के अलावा श्रीनगर के लिए भी सीधी हवाई सेवा मिलने लगी है।