बाहर निकलने से पहले देखें शहर का रुट डायवर्ट प्लान

0
653

एच.ही मिस्टर डैनी एन्टोइनी रोलेन फोयरे,प्रसिडेंट ऑफ दि रिपब्लिक ऑफ सेश्ल्स, के मसूरी से FRI तक यातायात डायवर्ट प्लान-

• वीवीआईपी महोदय के होटल JW MARRIOT T मसूरी से प्रस्थान होने से पूर्व कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आने वाले समस्त यातायात को उक्त होटल से 100 मीटर पहले पूर्णतया रोक दिया जायेगा ।
• मसूरी से कैम्पटी फॉल की ओऱ जाने वाले समस्त यातायात को स्प्रिंग रोड़ होते हुऐ भेजा जायेगा तथा इसे वीवीआईपी महोदय के पास होने के बाद ही जीरो प्वाईंट से आगे छोडा जायेगा ।
• देहरादून से मसूरी जाने वाले यातायात को गज्जी बैण्ड से हाथीपांव की तरफ भेजा जायेगा ।
• वीवीआईपी फ्लीट के प्रस्थान की तैयारी में होने की दशा में देहरादून राजपुर रोड़ से मसूरी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को मसूरी डायवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड़(राजपुर) की तरफ भेजा जायेगा, कोई भी वाहन मसूरी डायवर्जन से मैक्स अस्पताल होते हुऐ कुठाल गेट की ओर नही जायेगा ,ओल्ड मसूरी रोड़ से जाने वाले यातायात को कुठाल गेट से 100 मीटर पहले वीवीआईपी फ्लीट के आगमन तक रोक लिया जायेगा ।
• वीवीआईपी फ्लीट के क्रिंकेग पहुंचने पर कैम्पटी फॉल/किताबघर का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।
• फ्लीट के गज्जी बैण्ड पास करने की दशा में गज्जी बैण्ड से यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।
• फ्लीट के कुठाल गेट पहुंचने की दशा में ओल्ड मसूरी रोड़ से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को मसूरी डायवर्जन से 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा ।
• अनारवाला से मसूरी रोड़ की ओर आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा ।
• वीवीआईपी फ्लीट के मसूरी डायवर्जन पास करने के उपरान्त कुठाल गेट में समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।
• वीवीआईपी फ्लीट के मसूरी डायवर्जन पर पहुंचते ही कैनाल रोड़ से ग्रैट बैल्यू की तरफ आने वाले यातायात को ग्रैट बैल्यू से 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा ।
• इन्द्रबाबा मार्ग से राजपुर रोड की ओर आने वाले यातायात को वीवीआईपी फ्लीट के आगमन से पूर्व ही बैरियर लगाकर रोक लिया जायेगा ।
• घण्टाघर से दिलाराम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को यूकेलिप्टस चौक पर बैरियर लगाकर रोक दिया जायेगा कोई भी वाहन दिलाराम चौक की ओऱ नही आयेगा ।
• सर्किट हाउस स्टेशन सीएसडी कैण्टीन सर्वे ऑफ ईण्डिया गेट व कालीदास मार्ग से कोई भी यातायात दिलारामचौक की तरफ नही आने दिया जायेगा।
• एनैक्सी,सीएसडी,पो0ऑफिस तिराहा , आकाशगंगा तिराहा पर यातायात 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा ।
• थाना गढी कैण्ट चौक से कोई भी यातायात पोस्ट ऑफिस तिराहे की तरफ नही भेजा जायेगा ।
• कौलागढ चौक व कौलागढ गेट पर बैरियर लगाकर यातायात 100 मीटर पहले ही रोक दिया जायेगा ।
• किशन नगर चौक व बल्लूपुर चौक की ओर से कोई भी वाहन कौलागढ चौक की ओर नही जायेंगे ।
• कौलागढ चौक की ओर आने वाले यातायात को कौलागढ गेट से 100 मीटर पहले ही रोक दिया जायेगा ।
• उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रुट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(108/फायर सर्विस वाहन) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा ।
• नोटः-अतः आमजनमानस से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुऐ दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु यातायात पुलिस ,जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।