शहर के कुछ युवाओं ने बना दी देहरादून की पहली वेब-सीरीज

0
1570

उत्तराखंड में युवा जागरुक और प्रतिभावान है और ऐसे ही एक युवा है अभिषेक भट्ट जिन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से भी तारीफे बटोरी हैं।इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला ने भी अभिषेक भट्ट की तारीफ की है। देहरादून के 20 साल के रैपर अभिषेक भट्ट को उनके रैप की वजह से बहुत सराहना मिली है और अब वह देहरादून की पहली वेब सीरीज़ जल्द लेकर आने वाले हैं। ‘यारिया’ नाम की इस वेब सीरीज़ की सबसे खास बात यह है कि इसमें काम करने वाले सभी युवा और लोकेशन देहरादून की है।

25 जून को रिलीज़ हुए ‘यारिया’ के ट्रेलर को लोगो का बहुत प्यार और सराहना मिल रही है।अब तक इस ट्रेलर को हजारों लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है।जुलाई में रिलीज होने वाली इस वेबसीरीज में चार एपिसोड हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।हर एक एपिसोड 15 मिनट का होगा और आशा है कि सबको पसंद आएगा।

इसके बारे में और बात करते हुए अभिषेक भट्ट ने बताया कि, “इस वेबसीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें फिल्माएं गए लोकेशन देहरादून के है जैसे कि वसंत विहार,इंदिरा नगर,गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज और गढ़ी कैंट।वेबसीरीज़ की कहानी के बारे में बताते हुए अभिषेक ने बताया कि, “यह सात दोस्तों की कहानी है जो पांच साल के बाद दोबारा मिलते हैं और अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव को दोस्तों के साथ बांटते हैं,इ सके अलावा भी कहानी में टिव्सट है जो आपको देखकर ही पता चलेगा।”

अभिषेक बताते हैं कि, “यारियां का ट्रेलर रिलीज करते ही हमें लोगों से बहुत पॉजिटीव रेस्पॉंस मिला क्योंकि यह दून में बनाई गई पहली वेबसीरीज है। लोग वास्तव में हमारे काम की सराहना कर रहे हैं और हमारे पास चौथे दिन ही साढ़े सात हजार  हिट हैं और वीडियो पर लोगों ने अच्छे कमेंट भी किए हैं।” इतना ही नहीं हमें कोरिकॉन नाला से प्रतिक्रिया मिली जो विभिन्न बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया देते है और एक फिल्म क्रिटिक है। उन्होंने हमारी इस सोच और ट्रेलर की सराहना की और अपने रिएक्शन का एक वीडियो भी बनाया।नाला ने कहा कि, “यह हमारे द्वारा किया गया एक अच्छा काम है और वह आने वाले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।”

आपको बतादें कि यह वेब-सीरीज लगभग 1 घंटे की होगी। अभिषेक भट्ट एंड टीम ने कहा कि, “हम नई वेबसीरीज़ बनाने और स्थानीय कलाकार को प्लेटफॉर्म देने के लिए सोच रहे हैं।इस वेबसीरीज के निर्देशक अभिषेक भट्ट और भारत गुप्ता है।”

 

वेबसीरीज़ के कुछ मुख्य कास्ट इस प्रकार हैः

  • सृष्टि चौहान
  • नीलम ध्यानी
  • अाकांक्षा राणा
  • पुरुषोत्तम गुप्ता
  • विश्वजीत सिंह राठौर
  • सुनीत वर्मा
  • भारत गुप्ता
  • अभिषेक भट्ट

आपको बतादें कि अभिषेक भट्ट ने वेबसीरीज की कहानी लिखी है, काम किया है और इस वेबसीरीज में गाना भी गाया है।

अभिषेक कहते हैं कि, “फिल्म मेकिंग और एक्टिंग में हाथ आजमाने की सबसे बड़ी वजह है कि स्कूल के समय से यह मेरा जुनून था।” उन्होंने बताया कि, “भरत गुप्ता और मैं पिछले 4 साल से कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए हमने वेबसीरीज बनाने की ठानी।” अभिषेक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी कर रहे है और भारत गुप्ता ने आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है, इन दोनों युवाओं की जुगलबंदी आपको जल्द ही यूट्यूब पर देखने को मिलेगी।

यहां देखें ट्रेलरः