नई दिल्ली, दिल्ली ओलम्पिक खेल 2018 का शुभारम्भ 10 अक्टूबर से यहां तालकटोरा गार्डन स्थित एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इन खेलों का आयोजन दिल्ली ओलम्पिक संघ द्वारा कराया जा रहा है। ये खेल 20 अक्टूबर तक चलेंगे। समापन समारोह भी एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में होगा।
इन खेलों में 15 हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं,जो 40 अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। ओलंपिक खेलों के मुकाबले छत्रसाल स्टेडियम, राजीव गांधी स्टेडियम, त्यागराज स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स और नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और केंद्रीय सड़क परिवन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। वत्स के मुताबिक अब तक दिल्ली सरकार ने इन खेलों को अपना कोई समर्थन या सहयोग नहीं दिया है लेकिन वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आमंत्रित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2015 में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया था लेकिन इसके बाद वित्तीय कारणों और दिल्ली सरकार की उपेक्षा के कारण 2016 और 2017 में इसका आयोजन नहीं हो सका था।