दिल्ली से आए युवक ने की आत्महत्या

0
705

हरिद्वार। प्रदेश में आत्महत्या करने के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मंगलौर गंगनहर पुल का है, जहां एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने युवक को छलांग लगाते देख आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की जेब से एक मोबाइल, कुछ आईडी प्रूफ व एक लाख रुपये बरामद हुए हैं। मृतक युवक सुन्दर विहार पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला था। जिसकी पहचान अनुराग जैन पुत्र सुमित जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।