मानवाधिकार दिवस पर शिक्षा व स्वच्छता की मांग

0
619

डोईवाला- मानवाधिकार दिवस पर पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए। उन्होंने शासन व प्रशासन से सपेरा बस्ती में स्वच्छता की मांग की।

विश्व मानवाधिकार दिवस पर पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों ने ‘स्वच्छता मेरा अधिकार’ ‘शिक्षा मेरा अधिकारी’, ‘मेरा देश मेरी पहचान, इसलिए पहचान को साफ रखें’ आदि नारों से लिखी तख्तियों के साथ स्वच्छता रैली भी निकाली। स्कूल प्रशासन की अपील पर स्वच्छता अभियान में नौनिहालों के अभिभावक भी शामिल हुए। उन्होंने शासन व प्रशासन से सपेरा बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन लगाने की मांग की।

इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने स्कूल से लेकर बस्ती तक सफाई अभियान चलाया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि शिक्षा व स्वच्छता सबका मौलिक अधिकार है। रैली के जरिये बच्चों के साथ-साथ लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि स्कूली छात्रों की ओर से माह में दो बार स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।

अभियान में वॉंलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी आदि ने भी सहयोग दिया।